-हत्या करने के लिए आरोपी को दिया था 5 लाख रूपए का लालच।
-नाबालिग आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन व चाकू बरामद।
PANIPAT AAJKAL : 12 अप्रैल 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने किशोर आर्यन की हत्या मामले में शनिवार को नाबालिक आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि पूछताछ में नाबालिक आरोपी ने पुलिस को बताया वारदात के मास्टरमाइंड विदेश में बैठे आरोपी साहिल व मामले में गिरफ्तार हो चुके आरोपी युकेश के कहने पर उसने मामले में गिरफ्तार हो चुके साथी आरोपी प्रदीप के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में खुलासा हुआ आरोपी प्रदीप ने उसकी आरोपी साहिल से वॉटसअप कॉल पर बात कराई थी। आरोपी साहिल ने फोन पर उसे हत्या की पूरी प्लानिंग बता 5 लाख रूपए कैश देने का प्रलोभन देकर वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार किया था।
26 मार्च को नाबालिग आरोपी और आरोपी प्रदीप एक बाइक पर सवार होकर मांडी गांव में आए और मांडी से बांध गांव की सड़क किनारे गेहू के खेत में आर्यन पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गए थे।
प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि नाबालिग आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर पूछताछ के बाद शनिवार को नाबालिग आरोपी को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जहा से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया गया।
मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। इससे पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी युकेश व प्रदीप के कब्जे से एक देसी पिस्तौल व वारदात में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। और आर्यन को आरोपी साहिल के कहने पर साजिश के तहत घर से बुलाकर ले जाने वाले गिरफ्तार हो चुके नाबालिग आरोपी को जुवेनाईल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह मधुबन भेजा जा चुका हैं।
26 मार्च को आर्यन को परिवार में लगने वाला नाबालिग चचेरा भाई घर से बुलाकर ले गया था। अगले दिन आर्यन का गांव बाध जाने वाले रास्ते पर गेहूं के खेत में खून से सना शव मिला था। मामले में पुलिस ने गांव के यूकेश व उसके फुफेरे भाई गांव राजपुरा, जिला सोनीपत निवासी प्रदीप उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया था। अमेरिका में बैठे ताऊ के बेटे साहिल ने आर्यन के परिवार की प्रापर्टी हड़पने के लिए पूरे परिवार को मारने की खातिर यूकेश को
10 लाख रुपए व एक एकड़ जमीन देने का प्रलोभन दिया था।
यह है मामला
थाना इसराना में आशा पत्नी जसवीर निवासी मांडी ने 26 मार्च को पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसके लड़के आर्यन (18) को सुबह करीब 10 बजे गांव निवासी नाबालिग घर से बुलाकर ले गया था। आर्यन देर शाम तक भी घर नहीं आया। उसने नाबालिग को फोन कर पूछा तो उसने फोन पर दुर्व्यवहार किया और आर्यन के बारे में बताने से मना कर दिया। थाना इसराना में आशा की शिकायत पर गुमशुदगी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आर्यन की तलाश शुरू कर दी थी। 27 मार्च को मांडी से बांध गांव की सड़क किनारे गेहू के खेत में आर्यन का शव मिला था। आर्यन की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दर्ज मामले में हत्या की धारा इजाद कर आरोपियों की आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।