मंडियों में तेजी से हो रहा लिफ्टिंग का कार्य : एसडीएम आशीष वशिष्ठ

admin  1 week, 6 days ago Top Stories

-एसडीएम ने इसराना अनाज मंडी व अहर खरीद केंद्र का किया निरीक्षण

PANIPAT AAJKAL  ,12 अप्रैल। इसराना उपमंडल अधिकारी(ना.) आशीष वशिष्ठ ने शनिवार को इसराना नई अनाज मंडी व अहर खरीद केंद्र का निरीक्षण कर किसानों की फसल का अपने सामने नापतोल कराया व आढ़तियों को खरीद संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी में किसी भी तरह की गेहूं की लिफ्टिंग की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने बताया की अब तक 15 हजार क्विंटल की लिफ्टिंग का कार्य हो चुका है। सभी मंडियों में कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि अब तक 1लाख 53 हजार 968 क्विंटल गेहूं की फसल मंडी में आई है जिसमें 1लाख 30 हजार 411 क्विंटल की खरीद हुई है।
उन्होंने बताया कि 39685 वेयर हाउस द्वारा व 83837 हैफेड द्वारा खरीद किया गया है। उन्होंने बताया की शुक्रवार को 15 हजार क्विंटल की लिफ्टिंग का कार्य हो चुका है। उन्होंने एजेंसियों को लिफ्टिंग में और तेजी लाने की निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वारदाने की किसी भी तरह की शॉर्टेज नहीं होने दी जाएगी।
उपमंडल अधिकारी ने हर ढेरी पर जाकर निरीक्षण किया व कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आशीष वशिष्ठ ने कहा कि किसान अपनी गेहूं की फसल को मंडी में साफ सुथरा करके लेकर आए। उपमंडल अधिकारी ने कहा कि मंडी में किसानों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पानी, शौचालय, बिजली सब का ध्यान रखा जा रहा है। इस मौके पर मंडी आढ़ती के अलावा किसान मौजूद रहे।

img
img