जिले की मंडियों में 803542 क्विंटल गेहूं की हुई आवक 672148 की खरीद : उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया

admin  1 week, 6 days ago Top Stories

-79331 क्विंटल की लिफ्टिंग हुई जो 11.80 प्रतिशत है।

 PANIPAT AAJKAL ,12 अप्रैल। जिला उपायुक्त डॉक्टर विरेंदर कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की मंडियो में गेहूं की खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। मंडियों में 803542 क्विंटल की आवक हुई है व 672148 की खरीद हुई है और 79331क्विंटल की लिफ्टिंग हुई है जो 11.80 प्रतिशत है। उपायुक्त ने बताया कि बाबरपुर मंडी में आवक हुई 84608 क्विंटल व 76483 की खरीद हुई और 21851 की लिफ्टिंग हुई जो 28.57% है। उपायुक्त ने बताया कि पानीपत मंडी में 119968 की आवक हुई व 107000 क्विंटल की खरीद हुई और 13500 की लिफ्टिंग हुई जो 12.62% है। उपायुक्त ने बताया कि बबैल मंडी में 8212 की आवक हुई व 5560 की खरीद हुई। 750 की लिफ्टिंग हुई जो 13.49% है। उपायुक्त ने बताया कि बापौली मंडी में 57110 की आवक हुई व 40682 की खरीद हुई और 2000 की लिफ्टिंग हुई जो 4.92%है । उपायुक्त ने बताया कि सनौली में 12806 की। आवक और 12806 की खरीद हुई। इसी प्रकार समालखा मंडी में 277127 की आवक 238287 की खरीद हुई और 21390 कि लिफ्टिंग हुई जो 8.98% है।
उपायुक्त ने बताया कि मतलौडा मंडी में 68982 की आवक, 40508 की खरीद हुई और 5250 की लिफ्टिंग हुई जो
12.96% है। छिछडाना में 20021की आवक हुई और 19611 की खरीद हुई। इसी प्रकार उरलना कलां में 800 की आवक हुई ओर 800 की ही खरीद हुई। उपायुक्त ने बताया कि इसराना मंडी में 144308 की आवक, 127211की खरीद और 14590 की लिफ्टिंग जो 11.47% है। इसी प्रकार अहर से 9600 की आवक व 3200 की खरीद हुई है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लिफ्टिंग में और तेजी लाएं व किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें।

img
img