अवैध माईनिंग का कार्य करने वालों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

admin  4 weeks, 2 days ago Top Stories

-अवैध माईनिंग को लेकर बैठक आयोजित

 PANIPAT AAJKAL , 26 मार्च। जिला सचिवालय सभागार में बुधवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स (माईनिंग) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिले में अवैध माईनिंग पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए और प्रयास करने होंगे। जो लोग अवैध माईनिंग का कार्य कर रहे हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उपायुक्त ने अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा एफआईआर करने व चालन करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अवैध माईनिंग का कार्य करने वाले अपराध की श्रेणी में आते हैं। उन्हें किसी भी तरह से बक्शा नही जाएगा। उपायुक्त ने इस कार्य में और गति प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि अवैध माईनिंग को रोकने के लिए जो टीमें गठित की गई हैं। उन्हें सावधानी पूर्वक निगरानी बरतनी चाहिए। जहां-जहां अवैध माईनिंग की सम्भावनाएं नजर आती है तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि 17 शिकायतें माईनिंग को लेकर प्राप्त हुई हैं। इन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम ब्रहमप्रकाश, एसडीएम समालखा अमित कुमार, एसडीएम इसराना आशिष वशिष्टï ,डीएसपी सुरेश सैनी, आरटीओ नीरज, माईनिंग अधिकारी निरंजन सिंह ,सैल टैक्स आफिसर पुनीत शर्मा, अकाउंटेंट अरविंद कुमारी ,वन रेज आफिसर जय किशन,एसएचओ सलेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

img
img