PANIPAT AAJKAL : 26 मार्च, 2025: आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य व प्रबंधन विभाग में M.Com प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रो.राजेश बाला के निर्देशन में करिकुलम विटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।महाविद्यालय में क्लास एक्टिविटी का प्रचलन है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए यह प्रतियोगिता की गई।आज के दौर में करिकुलम विटे का बहुत महत्व है अगर कोई विद्यार्थी किसी नौकरी के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे एक आकर्षक विवरण देना होता है जो की करिकुलम विटे की मदद से ही संभव है। इसके द्वारा आवेदक अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यताएं, तकनीकी योग्यताएं एवं अनुभव के बारे में बता सकता है । प्राचार्या डॉ शशि प्रभा मलिक ने विद्यार्थियों को बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताएं आपके जीवन यापन के लिए अच्छे पद पर ले जाने के लिए सहायक है।इसकी सहायता से आप अपने उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि करिकुलम विटे नौकरी देने वाले के सामने आपकी पहले छवि को प्रस्तुत करता है जिससे नौकरी मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती। एक अच्छा करिकुलम विटे आपको इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने की संभावना को भी बढ़ा सकता है साथ ही में एक प्रभावी और पेशेवर विटे आपको अन्य उम्मीदवारों से अलग दिखने में मदद करता है। इसी अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इस प्रपत्र का महत्व बताया और कहा कि करिकुलम विटे नौकरी प्राप्त करने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह आपकी क्षमताओं और उपलब्धियां को प्रस्तुत करने का एक माध्यम है। यदि आपका करिकुलम विटे प्रभावी और आकर्षण होगा तो आपको अपने करियर में बेहतर अवसर मिल सकते हैं।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान करण मित्तल, द्वितीय ऋतिक , तृतीय स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार लावण्या को मिला । प्रतियोगिता के आयोजन में क्लास मेंटर प्रो. राजेश बाला ने अहम भूमिका निभाई।