नितिन ने राष्ट्र स्तरीय गिफ्ट रैपिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया

admin  1 month ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : आई.बी. (पीजी) महाविद्यालय के छात्र नितिन ने डॉ. सुनीता ढांडा के निर्देशन में इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय, कैथल में आयोजित राष्ट्र स्तरीय गिफ्ट रैपिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया |

कॉलेज परिसर में प्रबंधन समिति के सदस्य एल.एन. मिगलानी ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए उनके भविष्य की कामना की | प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में केवल किताबी ज्ञान ही काफी नहीं है बल्कि संपूर्ण विकास के लिए विद्यार्थियों को सभी प्रकार की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहिए | प्रतिस्पर्धा मनुष्य को आगे बढ़ाने और उसे कुछ अलग करने का लक्ष्य प्राप्त करने एवं स्वयं का मूल्यांकन करने के लिए आवश्यक है | गिफ्ट रैपिंग न केवल सौंदर्य के लिए होती है, बल्कि यह संस्कृति, परंपरा और सम्मान का प्रतीक भी होती है | गिफ्ट रैपिंग जैसी गतिविधि में उपहार को सुंदर और आकर्षक बनाया जाता है ताकि वह व्यक्ति जिसे उपहार दिया जा रहा है, उसे विशेष महसूस हो | यह किसी अवसर या उत्सव की खुशी को ओर अधिक बढ़ाने का एक तरीका है |

प्राचार्या द्वारा छात्र को पुरस्कार के रूप में प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया | इस अवसर पर डॉ. निधान सिंह, डॉ. सीमा व डॉ. सुनीता ढांडा मौजूद रहे |

img
img