अधिकारी समन्वय स्थापित करके आमजन की समस्याओं का करें समाधान: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया

admin  1 month ago Top Stories

-समाधान शिविर में मंगलवार को पहुंची 115 समस्याएं, उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश

 PANIPAT AAJKAL  , 25 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा प्रदेश के सभी जिलों व उपमण्डलों में जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान करने को लेकर सफलता पूर्वक आयोजित किए जा रहे जनता समाधान शिविर में मंगलवार को जिला सचिवालय सभागार में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि प्रशासन जनता की समस्यओं का समाधान कर इस सामूहिक मिशन में जनता को सहयोग प्रदान कर रहा है। आग भी इसे यथावत जारी रखा जाएगा।
उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जनता समाधान शिविर में अधिकारियों के समग्र दृष्टिïकोण ही परिवर्तनकारी बदलाव ला सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि यह सरकार का सामूहिक मिशन है। सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे अपनी भूमिका निभाने से पीछे ना हटें व कम से कम समय में समस्याओं का समाधान करें।
समाधान शिविर में पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय स्थापित करके आमजन की समस्याओं का समाधान करें। समय पर समाधान शिविर में पहुंचे व लोगों की समस्याओं का प्रशंसनीय भूमिका निभाकर समाधान करें। उन्होंने पुलिस विभाग से सम्बंधित समस्याओं को गम्भीरता से सुना व थाना अध्यक्षों को समस्याओं में रूचि लेकर समाधान करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में जिला परिषद सीईओ डॉ. किरण सिंह व निगम संयुक्त-आयुक्त मनी त्यागी ने निगम से जुड़ी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए कहा कि जो भी समस्याएं शिविर में पहुंच रही है उन पर कार्य किया जा रहा है। समस्या लेकर पहुंच रहे नागरिकों को आशावादी होना चाहिए। किसी भी समस्या के समाधान में समय लगता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अधिकारी एक-एक करके समस्याओं का समाधान करने में लगे हैं।
समाधान शिविर में पुलिस विभाग व क्रिड विभाग से जुड़ी 115 समस्याएं पहुंची। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करें। उपायुक्त ने लेट लतीफ आने वाले अधिकारियों को भी सचेत किया कि वे समाधान शिविर के निर्धारित समय में देरी से पहुंचते हैं तो उनकी गैर हाजिरी ही माना जाएगा। इसको लेकर सम्बंधित विभाग के एसीएस को भी लिखने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में गंगा एनक्लेव एसोसिएशन ने प्रशासन से सीवर व पानी की लाईन बिछवाने का अनुरोध किया। उन्होंने प्रशासन के समक्ष पूरी स्थिति प्रकट की। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए। एसोसिएशन ने क्लब बनवाने के लिए भी प्रशासन से अनुरोध किया। समाधान शिविर में अमित बठला वासी सैक्टर-12 ने उपायुक्त से सीवरेज की सफाई से सम्बंधित समस्या से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि किस तरह से पानी घरों में आ रहा है। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को सीवरेज की सफाई के निर्देश दिए।
     समाधान शिविर में बाल्मिकी समाज के प्रतिनिधि मण्डल बाल्मिकी आश्रम छिछड़ाना में हाल बनवाने के लिए उपायुक्त से गुहार लगाई। उपायुक्त ने बीडीपीओ को सम्बंधित मामले पर विचार करने के निर्देश दिए। सींक निवासी प्रार्थी नरेश ने पंचायती जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। इसी कड़ी में राजपाल वासी पानीपत ने पल्हेड़ी की फिरनी से नाजायत कब्जा हटवाकर रास्ता खाली करवाने की अपील की। गांव राक्सहेड़ा वासी जयभगवान ने भी अवैध कब्जे हटवाने के लिए उपायुक्त से अनुरोध किया। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
     प्रार्थी सरोज देवी वासी बिहौली ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनवाने की प्रार्थना की। इसी कड़ी में प्रेमो देवी वासी पसीना कलां ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। एक अन्य व्यक्ति सतनारायण ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए  उपायुक्त से सहयोग की अपील की। उपायुक्त सम्बंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए। एक अन्य प्रार्थी कमलेश ने प्रशासन से नया बिजली क्नैक्शन लेने बारे अपील की। उपायुक्त ने बिजली विभाग के एस.सी. को संज्ञान लेने के निर्देश दिए।
      प्रार्थी गुरदयाल ने उपायुक्त से प्रार्थना की कि उनकी बिजली की सप्लाई 6 महीने से बंद है। उन्होंने अपनी स्थिति स्पष्टï करते हुए प्रशासन से बिजली बिल माफी योजना का लाभ देने की प्रार्थना की। प्रार्थी माया व आषमा ने विधवा पैंशन बनवाने के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने समाज कल्याण विभाग को पैंशन बनाने के निर्देश दिए। इसी मामले में तन्नु रानी वासी पानीपत ने दिव्यांग पैंशन बनाने के लिए प्रशासन से अनुरोध किया। एक अन्य मामले में इन्द्रजीत वासी कलंदर चौक ने राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रार्थना की। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को जांच के आदेश दिए। इस मौके पर सीएमओ विजेंद्र सिंह मलिक, बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश हुडडा,डीटीओ हजारा सिंह, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता कर्ण बहल, डीपीओ परमिन्द्र कौर, माईनिंग अधिकारी निरंजन सिंह, कम्पलेंड अधिकारी सुरेश, संजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

img
img