मध्य प्रदेश निवासी तस्कर को 4 लाख रूपए कीमत की 1 किलो 4 ग्राम अफीम सहित काबू किया।

admin  1 month, 1 day ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 24 मार्च 2025, सीआईए वन पुलिस टीम ने टोल टैक्स के पास एक तस्कर को करीब 4 लाख रूपए कीमत की 1 किलो 4 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान बल्लू निवासी नांदना गेलान शाजापुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई। अफीम को आरोपी मध्य प्रदेश से कम कीमत पर खरीद तस्करी कर लाया था।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाए हुए है। सीआईए वन पुलिस टीम को सोमवार शाम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मध्य प्रदेश निवासी एक तस्कर मादक पदार्थ लेकर पानीपत टोल टैक्स के पास किसी को बेचने के लिए आएगा।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए टोल टैक्स के नजदीक करनाल दिल्ली साइड पर नाकाबंदी कर दी। कुछ देर पश्चात पुलिस टीम को टोल टैक्स की ओर से एक युवक हाथ में काले रंग का बैग लिए पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बल्लू पुत्र प्रभु लाल निवासी नांदना गैलान शाजापुर मध्य प्रदेश के रूप में बताई। 
पुलिस टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ अजय कुमार की मौजूदगी में युवक के बैग की तलाशी ली तो अंदर प्लास्टिक डिब्बे से अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 4 ग्राम पाया गया।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर प्रारंभिक पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया वह उक्त अफीम को मध्य प्रदेश से कम कीमत पर खरीद कर पानीपत में तस्करी करने के लिए लेकर आया था।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार को आरोपी नशा तस्कर को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से नशा तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।

img
img