पीआरपीसी के पानीपत नेफ्था क्रैकर में ऑन-साइट सह ऑफ-साइट आपदा ड्रिल का आयोजन

admin  1 month, 1 day ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL   :- 24 मार्च,  2025 , विभिन्न आपातकालीन समन्वयकों, जिला प्रशासन और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर पानीपत रिफ़ाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के पानीपत नेफ्था क्रैकर प्लांट में आज 24.03.2025 को ऑनसाइट-सह-ऑफसाइट आपदा राहत पूर्वाभ्यास (ड्रिल) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।  इस ड्रिल के परिदृश्य में क्लोरीन टोनर के बॉडी से क्लोरीन रिसाव को दर्शाया गया । रिसाव का पता आज सुबह 11:57 बजे चला और इसे नियंत्रित करने के प्रयास किए गए। फायर अलार्म बजते ही दमकल गाड़ियाँ साइट पर पहुँची और गैस के रिसाव को रोकने के लिए श्वास यंत्र पहन कर वाटर स्प्रे हवा की दिशा में लगाए गए।  इसके अलावा तुरंत स्क्रबर प्रणाली चालू हो गई।  घटना स्थल के पास सड़क पर सभी यातायात को रोक दिया गया और आसपास के लोगों को सतर्क करने के लिए घोषणा की गई।  इस रिसाव से सुचारू रूप से नियंत्रण पाने के लिए आपसी सहायता भागीदारों को भी सहायता के लिए बुलाया गया। बाल जट्टन गांव से लोगों को निकालकर पुनर्वास केंद्र में पहुंचाया गया।

चूंकि  क्लोरीन के रिसाव को नियंत्रित करना आवश्यक था ताकि आसपास के गांव प्रभावित न हो सकें अत: सुबह 12:26 बजे लेवल-3 इमरजेंसी घोषित किया गया। एम्बुलेंस और चिकित्सा सहायता तुरंत प्रदान की गई। गाँव के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। स्थिति के नियंत्रण में आते ही जिला प्रशासन की सहमति से 13:10 बजे इसके सामान्य होने की घोषणा की गई। पानीपत जिला प्रशासन की ओर से इस ड्रिल में श्री विनीत कादियान,  जिला परियोजना अधिकारी आपदा प्रबंधन ने भाग लिया। इसके अलावा पानीपत जिला फायर सर्विस, एनएफ़एल की फायर सर्विस, पीटीपीएस की फायर सर्विस ने अपना फायर टेंडर व अधिकारियों के साथ एक-एक टीम के साथ इस अभ्यास मे भाग लिया। सिविल हॉस्पिटल जिला पानीपत द्वारा एंबुलेंस व अधिकारियों के साथ उनकी टीम ने समय पर पहुंचकर आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान की।  

ड्रिल के बाद सम्मेलन-कक्ष में एक डी-ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया, जहां आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए अवलोकनों की समीक्षा श्री एम एल डहरिया, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख ने की। श्री विनीत कादियान ने एक बेहद पेशेवर तरीके एवं पूर्ण कुशलता से आयोजित उद्देश्यपूर्ण और सफल ड्रिल के लिए टीम पीआरपीसी को बधाई दी। श्री डहरिया ने जिला प्रशासन को बताया कि पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी) की एक व्यापक आपातकालीन बचाव तैयारी योजना है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दुर्घटना की स्थिति में, सार्वजनिक जीवन, आसपास के पर्यावरण, रिफाइनरी कर्मचारियों और संपत्तियों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें। उन्होने जिला प्रशासन के सहयोग की सराहना की । 

img
img