अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी को गिरफ्तार किया

admin  3 weeks, 2 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : 13 नवम्बर 2024, सीआईए टू पुलिस टीम ने नूरवाला गीता कॉलोनी मोड़ पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक निवासी न्यू दिनानाथ कॉलोनी के रूप में हुई।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बरसत रोड भैसवाल अड्डा पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की दीपक निवासी न्यू दिनानाथ कॉलोनी नूरवाला 22 फुटा रोड गीता कॉलोनी मोड़ पर किसी के इंतजार में खड़ा है। दीपक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो सामने खड़ा एक युवक पुलिस टीम को आते देखकर तेज कदमों से हरिसिंह चौक की तरफ जाने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दीपक पुत्र राजेंद्र निवासी न्यू दिनानाथ कालोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। देसी पिस्तौल को खोलकर चेक करने पर अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

दोस्तों में रौब दिखाने के लिए खरीदकर लाया

प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना तहसील कैंप में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया उसने उक्त देसी पिस्तौल दोस्तों में रौब दिखाने के लिए करीब 2 साल पहले जाटल रोड निवासी एक युवक से 1500 रूपये में खरीदा था। पुलिस टीम ने बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

img
img