PANIPAT AAJKAL , 13 नवम्बर। जिला खेल अधिकारी धुरेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2024 तथा इसके बाद की खेल उपलब्धियों के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों के लिए नकद ईनाम के आवेदन पत्र ऑनलाईन आमंत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2024 के पश्चात पदक प्राप्त करने वाले समस्त अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने वाले पात्र खिलाड़ी विभागीय पोर्टल एचटीटीपी://हरियाणाखेलकैशअवार्डडॉटइन पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन जमा करने की कोई तिथि निर्धारित नही है। खिलाड़ी प्रतिभागिता समाप्त होने उपरान्त ही नकद ईनाम हेतु ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पात्र खिलाड़ी को ऑनलाईन पोर्टल पर आवेदन करने के पश्चात उसकी मूल प्रति जिला खेल कार्यालय स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में दस्ती जमा करवानी होगी ताकि रिकार्ड पूर्ण किया जा सके।