संबंधित विभाग के अधिकारी सडक़ो पर पीली व सफेद पट्टियां लगवाना सुनिश्चित करें: उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया

admin  3 weeks, 2 days ago Top Stories

-सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी जमीनी स्तर पर करें करवाई
-नागरिक भी करें ट्रैफिक नियमों का शिद्दत पूर्वक पालन

 PANIPAT AAJKAL  , 12 नवंबर। उपायुक्त डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है आगामी समय में धुंध की संभावना भी धीरे-धीरे बढ़ेगी ऐसे में सडक़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर प्रशासन ठोस प्रयास करेगा।
उपायुक्त ने कहा कि जहां-जहां जरूरत है वहा वहां सडक़ों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करें, ट्रैफिक नियमों तोडऩे वालों पर सख्ती बरते। नेशनल हाईवे पर अवैध रास्तों का निर्माण करने वालों पर पुलिस  सख्त कार्रवाई करे ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम कसी जा सके।
    उपायुक्त ने एनएचएआई तथा लोक निर्माण विभाग व सभी सडक़ निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द सफेद पट्टी लगाना सुनिश्चित करें ताकि कोहरे के मौसम में सडक हादसों को रोका जा सके। इसके साथ ही सभी सडक़ों के किनारे झडिय़ों को भी हटवाना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों को सडक़ पर आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
  उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे जिले मे दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए लोगों को सुविधाए मुहैया करवाएं ताकि दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि जिला में सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारी जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए सडक़ों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए उसके कारणों का पता लगाकर जरूरी प्रबंध करें ताकि  दुर्घटनाएं न हो सके।
उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में ट्रैफिक नियमों का पालना करवाने के लिए सख्ती बरती जाए और नियमों को तोडे वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करें। जिला में सभी सडक़ एजेंसी अपनी सडकों की चेकिंग करें और जहां पर से सडक़ टूटी हुई है उसकी मरम्मत कराये ताकि सर्दी के मौसम में नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सडक़ों पर जहां भी जरूरत है वहां स्पीड ब्रेकरों का निर्माण करवाना सुनिश्चित करें।
       उपायुक्त ने कहा कि जिला में कई जगह पर यह देखने में आया है कि नेशनल हाईवे पर लोगों द्वारा अवैध रास्ते बनाए गए है जो कई बार हादसे  का बड़ा कारण बनते है। अवैध रास्ते बनाने वाले लोगो पर सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

img
img