PANIPAT AAJKAL : 01 अगस्त 2024, थाना माडल टाउन पुलिस की टीम कुरूक्षेत्र जेल में बद बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सल्लू निवासी मऊ शहजानपुर यूपी हाल बतरा कॉलोनी को पूछताछ के लिए बुधवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई।
थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि आरोपी सल्लू को बीते जुलाई महीने में कुरू़क्षेत्र पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपी से कुरूक्षेत्र व पानीपत जिला की बाइक चोरी की एक एक वारदात का खुलासा हुआ था। आरोपी के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया था।
सब इंस्पेक्टर गौरव ने बताया कि सूचना मिलने पर थाना माडल टाउन पुलिस बुधवार को आरोपी को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पूछताछ में आरोपी ने 9 जुलाई की रात माडल टाउन में घर के बाहर से एक स्पलेंडर बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना माडल टाउन में प्रदीप पुत्र तेज सिंह निवासी माडल टाउन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा उक्त बाइक कुरूक्षेत्र पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है। पुलिस ने गहनता से पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।