यूथ वीरांगनाएं संस्था ने मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया

admin  7 months, 3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : यूथ वीरांगनाएं संस्था ने आज न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया, जो क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद रविंद्र भाटिया जी ने रिब्बन काटकर सेंटर का उदघाटन किया जिसमें  संस्था के सदस्यों, सिलाई सीखने वाली महिलाओं और ट्रेनर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर रविंद्र भाटिया ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यूथ वीरांगनाएं का यह प्रयास काफी सराहनीय है व संस्था द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की तहदिल से प्रशंसा की व अपनी तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस केंद्र के माध्यम से महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकेंगी और अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी। 

इस अवसर पर संस्था की जिलाध्यक्ष बृज बाला ने बताया कि यूथ वीरांगनाएं संस्था का मुख्य  उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना है। इस अवसर पर यूथ वीरांगनाएं संस्था की मुख्य सदस्य ज्योति  सैनी, कोमल अरोड़ा, प्रियंका गाबा,सुनीता, रितु चुघ, सरोज रानी, पूजा डोगरा, अनु , गीता छाया, मीनू ढींगरा आदि मौजूद रहे।

img
img