सरकार की गलत नीतियों से देश व प्रदेश में लगभग 3 करोड़ छोटे व मध्यम स्तर के उद्योग बंद हो चुके हैं : बजरंग दास गर्ग

admin  4 months, 6 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL  : व्यापारी सम्मेलन के संयोजक व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष  बजरंग दास गर्ग बुधवार को पानीपत पहुंचे।  उन्होंने व्यापारियों के साथ मीटिंग के बाद प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से देश व प्रदेश में लगभग 3 करोड़ छोटे व मध्यम स्तर के उद्योग बंद हो चुके हैं।पूरे देश में लगभग 6.5 करोड़ एमएसएमई है, जिसमें 3 करोड़ बंद हो चुके हैं। इतने ज्यादा उद्योग बंद होने के कारण लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। सरकार ने युवाओं को नौकरी देने की बजाय रोजगार छीनने का काम किया है।

केंद्र व हरियाणा सरकार की तरफ से व्यापारी व उद्योगपतियों को रियायत देने की बजाय सरकार ने व्यापारी व आम जनता पर नए-नए टैक्स लगाकर व टैक्स में बढ़ोतरी करके जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। सरकार ने व्यापारी व आम जनता पर जीएसटी, इनकम टैक्स, एक्साइज ड्यूटी, लाइसेंस फीस में भारी-भरकम बढ़ोतरी करने का काम किया है।

बजरंग दास  गर्ग ने कहा कि पहले शहर व गांव स्तर पर हैंडलूम, नमकीन, बेकरी, कूलर, पंखे, साबून, तेल, पलंग, निवार आदि के छोटे व मध्यम उद्योग थे। छोटे व मध्यम उद्योगों के कारण लाखों माता- बहनों व युवाओं को रोजगार मिलता था। सरकार की गलत नीतियों से शहर व गांव में 80 प्रतिशत लघु व कुटीर उद्योग बंद हो चुके हैं।

सरकार को देश व प्रदेश में बेरोजगारी खत्म करने के लिए व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए। सरकार को बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए  व जीएसटी को कम करना चाहिए। व्यापारी व उद्योगपतियों को कम ब्याज पर लोन देने के साथ-साथ इंस्पेक्टर राज  से मुक्ति देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज व्यापारी व उद्योगपतियों पर जीएसटी, बिजली विभाग, प्रदूषण, इनकम टैक्स, एक्साइज ड्यूटी, श्रम विभाग आदि विभागों की 24 घंटे तलवार लटकी रहती है। व्यापारी व उद्योगपति व्यापार करने की बजाय सारा दिन कागजी  कार्यवाही में ही लगा रहता है। जिसके कारण देश व प्रदेश में पूरी तरह से व्यापार प्रभावित हो रहा है और जिसके कारण व्यापारी खुलकर व्यापार नहीं कर सकता।

img
img