राम मोहन राय ने नीदरलैंड्स में गांधी सेंटर के निदेशक कृष गुप्ता से भेंट कर अपने द्वारा लिखित पुस्तक "सुहाना सफ़र - नीदरलैंड्स" की प्रतियां भेंट की.

admin  8 months, 3 weeks, 4 days ago Top Stories

PANIPAT AAJKAL : पानीपत के वरिष्ठ एडवोकेट तथा गांधी ग्लोबल फैमिली के महासचिव राम मोहन राय जो कि आजकल यूरोप प्रवास पर हैं, ने नीदरलैंड्स में भारतीय राजदूतावास में साँस्कृतिक विभाग के गांधी सेंटर के निदेशक कृष गुप्ता से भेंट कर अपने द्वारा लिखित पुस्तक "सुहाना सफ़र - नीदरलैंड्स" की कुछ प्रतियां उन्हें भेंट की.
इस अवसर पर राम मोहन राय ने निदेशक कृष गुप्ता के साथ केंद्र द्वारा चलाए जा रहे योग केंद्र, संगीत एवं गायन विभाग तथा पुस्तकालय की भी जानकारी ली. कृष गुप्ता से उनकी मुलाकात लगभग एक घण्टे तक चली. इस दौरान उन्होंने केंद्र की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की. उन्होंने बताया कि भारतीय तथा सूरीनाम के निवासियों के संयुक्त तत्वावधान में वे प्रतिवर्ष दो अक्टूबर को अहिंसा यात्रा का आयोजन करते हैं जिसमें यहां सैंकड़ों लोग भाग लेते हैं विगत गांधी जयन्ती पर भी इसका आयोजन किया गया था. उन्होंने यह जानकारी भी दी कि न केवल उनके सेंटर में अपितु अन्य स्कूलों में भी नियमित योग कक्षाएँ संचालित की जा रहीं हैं जिससे सैंकड़ों ज़न प्रभावित हो रहे हैं. भारत के राजदूतावास की पहल पर इस देश में पांच ऐसे डच भाषी विद्यालयों का चयन किया गया है जहां भारतीय जीवन दर्शन और उपासना पद्धति का भी शिक्षण - प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होने बताया कि भारतीय संस्कृति विभाग की ओर से राजदूतावास प्रति वर्ष युवा प्रवासी भारतीयों को भारत दर्शन हेतू पंद्रह दिन की भारत के विभिन्न स्थानों की यात्रा आयोजित करता है ताकि युवा पीढ़ी अपने पूर्वजों की जड़ों से जुड़ी रहे.
राम मोहन राय ने कहा कि नीदरलैंड्स के विभिन्न प्रमुख नगरों में महात्मा गांधी की अनेक मूर्तियां लगी है और जूतरमीर नगर के ओस्तरहेम इलाक़े में तो एक नहर का नाम ही महात्मा गांधी के नाम पर है.
अंत में गांधी ग्लोबल फैमिली की ओर से नीदरलैंड्स में भारत के राजदूतावास का भी आभार प्रकट किया गया जिनकी पहल पर यह बैठक आयोजित हो सकीं. इस अवसर पर महामहिम राजदूत तथा संस्कृति विभाग के लिए भी पुस्तकें भेंट की गई.

img
img