PANIPAT AAJKAL : 30 जुलाई 2024, थाना मतलौडा पुलिस भैंस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को सोमवार को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। आरोपियों की पहचान फैजान बाघरा मुजफ्फरनगर व रिजवान निवासी कैराना शामली यूपी के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने साथी आरोपी रिजवान निवासी बाघरा के साथ मिलकर 6 जून की रात नैन गांव में दो पशुबाड़ों के गेट का ताला तोड़कर 2 भैंस 1 कटड़ी व 1 झोटा चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना मतलौडा में अनिल पुत्र निरंजन व हरिओम पुत्र मामन निवासी नैन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि दोनों आरोपियों व वारदात में शामिल इनके साथी आरोपी रिजवान को गत 19 जून को झज्जर जिला की बहादुगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियो से विभिन्न जिलों की पशु चोरी की करीब 35 वारदातों का खुलासा हुआ था। आरोपियों ने पानीपत की उक्त पशु चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे भी स्वीकारा था।
सूचना मिलने पर थाना मतलौडा पुलिस सोमवार को दोनों आरोपियों को झज्जर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने व चोरीशुदा पशु बरामद करने के लिए दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।