
जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिले में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और सभी विभागों से रिपोर्ट तलब की। किसी भी विभाग में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कार्यों के निष्पादन में अधिकारी किसी प्रकार की कोताही न बरतें।
इस दौरान सभी ब्लाकों में हो रहे विकास कार्यों के संबंध में सभी खंड विकास और पंचायत अधिकारियों ने पीपीटी के माध्यम से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और अन्य विभागों के विभागाधक्षों ने अपने अपने विभाग की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष अपने अपने विभाग से संबंधित कार्यों के प्रति सजग हैं। सभी को अपने विभाग के कार्यों के प्रति अलर्ट रहने के संबंध में उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी विभाग अध्यक्षों को तय समय सीमा में काम निपटाने के निर्देश भी दिए गए।
इस मौके पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेंद्र ढुल, अतिरिक्त सीईओ जिला परिषद रविंद्र मालिक, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सोनी, सभी बीडीपीओ और सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।