
जागरण से लौट रहे परिवार का पानीपत फ्लाइओवर पर ऑटो पलटा, महिला की मौत, 6 घायल
admin
1 week, 5 days ago
Top Stories
PANIPAT AAJKAL / BOL PANIPAT : आर्य बाल भारती स्कूल के सामने हाईवे पर बाइक सवार के कट मारने के कारण एक ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो सवार एक महिला उछलकर डिवाइडर से टकरा गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल महिला को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम और कानूनी कार्रवाई के ही शव को ले गए।
ऑटो के सामने कट मारने के दौरान बाइक चालक भी गिर गया था। ऑटो पलटने और चींख-पुकार मचने के बाद आरोपी बाइक चालक मौके पर हेलमेट छोड़कर भाग निकला। आरोपी की बाइक का नंबर भी नोट नहीं हो सका।