
कैमला गांव में मुख्यमंत्री के दौरे के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया
admin
1 week, 5 days ago
Top Stories
PANIPAT AAJKAL : जिलाधीश धर्मेन्द्र सिंह ने 10 जनवरी को करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री के दौरे के दृष्टिगत दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 22(1) व 23(2) के तहत शांति एवं कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को करनाल जिला से लगते पुलिस नाकों पर जिला पुलिस अधिकारियों के ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।
आदेशानुसार एसडीएम स्वप्नील पाटिल और डीएसपी वीरेंद्र सिंह को खोतपुरा से बरसत रोड,खोतपुरा जीटीरोड से अलीपुरा रोड तक शुगरमिल के प्रबंध निदेशक प्रदीप अहलावत और डीएसपी संदीप सिंह,राणा माजरा से भरल रोड पर एसडीएम समालखा और डीएसपी प्रदीप सिंह,गांव बराना एचडीएफसी चौंक पर डीडीपीओ राजवीर सिंह और डीएसपी प्रदीप और नायब तहसीलदार अनिल व डीएसपी प्रदीप को गांव बबैल से गढ़ सरनाई तक के पुलिस नाकों पर लगाया गया है।