
अपहरण के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
admin
1 week, 5 days ago
Top Stories
PANIPAT AAJKAL / BOL PANIPAT : पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार थाना मॉडल टाउन पुलिस की टीम ने एक अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजीत पुत्र कृष्णपाल जाति राजपुत वासी माधवपुर थाना मिर्जापुर जिला शहजानपुर यु0पी0 हाल किरायेदार मनोज कुमार प्रकाश नगर तहसील कैम्प पानीपत के रूप में हुई उपरोक्त आरोपी पर मुकदमा नंबर 307 दिनांक 18-9-1999 धारा 363, 366 आईपीसी थाना मॉडल टाउन पानीपत अभियोग अंकित था माननीय न्यायालय ने दिनांक 10 मार्च 2000 को आरोपी को पीओ घोषित किया था। दिनांक 7-1-2021 को आरोपी उपरोक्त को मुकदमा नंबर 307 दिनांक 18-9-1999 धारा 363, 366 थाना मॉडल टाउन पानीपत में गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके जेल में भेज दिया।