
बुधवार को जिला में 66 केस पोजिटिव मिले, 103 केस डिस्चार्ज किए गए ,एक मौत हुई : सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा
PANIPAT AAJKAL : पानीपत, 23 सितम्बर। सीएमओ डॉ0 संतलाल वर्मा ने बताया कि बुधवार को जिला में 66 केस पोजिटिव मिले हैं। वहीं 103 केस डिस्चार्ज किए गए हैं। एक मौत हुई है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है इनमें डावर कॉलोनी वासी 41वर्षीय पुरुष है।
पोजिटिव केसों में आज़ाद नगर,सावन पार्क,वरदान सोसाइटी,मॉडल टाउन,जवाहरनगर तहसील कैम्प,यमुना एन्क्लेव,राजाखेड़ी,पंचवटी कॉलोनी,खटीक बस्ती,सनौली खुर्द,जाटल रोड,पड़ाव मोहल्ला,हरिसिंह चौंक,सेक्टर बारह, विद्यानन्द कॉलोनी,विराट नगर,भाटिया कॉलोनी,सेक्टर 13-17,सिवाह,मतलौडा,सिंघपुरा,वधावाराम कॉलोनी,सुशांत सिटी,हरिबाग कॉलोनी,पटेल नगर,सेक्टर 18,एनेचबीसी,किशनपुरा,अग्रसैन कॉलोनी,मस्ताना चौंक, भगवती पार्क,आदर्श नगर,सलारगंज गेट,सिठाणा, देवीपुरी रोड,रिफाइनरी,बरसत रोड,इत्यादि से पोजिटिव रिपोर्ट मिली है।
उन्होंने बताया बुधवार को 657 सैम्पल लिए गए हैं। अभी तक पानीपत में कुल 7001 केसों में से 1123 एक्टिव और 5706 रिकवर किए गए हैं और 90 केस अब तक अन्ट्रैसेबल हैं। अभी तक 82 मौतें हो चुकी हैं।